संदेश

एक नन्ही परी भाग ३ लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एक नन्ही परी भाग ३

By Digital Life पृथ्वी पर जन्म लेकर एक अपराध किया है.. अध्यापिका के आने के बाद जैसे मानव मुन्नी के जीवन में एक नया सपना देखने लगी कुछ कर दिखाने का उसमें अध्यापिका ने भी बहुत साथ दिया और यूं ही कक्षा 5 तक उसकी पढ़ाई चलती रही खुशी-खुशी कब जाना वह बड़ी हो गई पता भी नहीं चला उसकी पढ़ाई और लगन देख माता-पिता भी खुश रहने लगे और इसी दौरान उस गांव में एक संस्था  (NGO) के लोग आए जिन्होंने मुन्नी की पढ़ाई देख उसकी बहुत प्रशंसा की फिर जैसे मानो मुन्नी को किसी ने पंख जैसा लगा दिया| उस संस्था ने मुन्नी को उस गांव से लेकर शहर की और पढ़ने का आवाहन किया और फिर मुन्नी की पढ़ाई शहर में शुरू हुई| अभी पढ़ाई शुरू हुई हुई थी कि मुन्नी गांव से बुलावा आया उसकी मां की तबीयत अत्यधिक खराब है और वह जितनी जल्दी हो सके गांव पहुंच जाए..